फरीदाबाद में कोहरे से भयानक हादसा: एक्सप्रेसवे पर कार कंटेनर में घुसी, दो की मौत
फरीदाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीकरी के निकट सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण फोर्ड एंडेवर कार तेज स्पीड में खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार, एक मृतक जिसका नाम संदीप है, वह जयपुर का रहने वाला है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान नही हो पाई है। सीकरी चौकी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एक्सप्रेसवे से मथुरा रोड पर उतरने वाले रोड पर एक बड़ा कंटेनर खड़ा हुआ था। बताया गया है कि कंटेनर मे कुछ खराबी होने के कारण वह खड़ा हुआ था। एक्सप्रेसवे से उतरते समय फोर्ड एंडेवर गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी। घनी धुंध के कारण ड्राइवर रोड पर खड़े कंटेनर को देख नही पाया और पीछे से गाड़ी उससे टकरा गयी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का अगला हिस्सा कंटेनर के पिछले हिस्से में घुस गया। टक्कर के चलते गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए, लेकिन फिर भी गाड़ी मे बैठे दो लोगो की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
----
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

