फरीदाबाद: नगर निगम ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा

फरीदाबाद: नगर निगम ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: नगर निगम ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा


फरीदाबाद, 02 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम ने शनिवार को सेक्टर-8, 9, 10, 12 में अतिक्रमण हटाया। यहां अवैध तरीके से लगाई गई सभी दुकानों को तोड़ा गया। वहीं दुकानों के टूटने से दुकानदारों में आक्रोश देखा गया।

सेक्टर-8 के दुकानदार अमर सिंह का कहना है कि वह यहां पर पिछले दो साल से फलों की दुकान लगाता था। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो पहले उसे कोई जानकारी नहीं दी गई कि नगर निगम उसकी दुकान तोड़ने आ रहा है। पहले उन्हें वार्निंग देनी चाहिए थी। दुकान टूटने की वजह से उसे करीब 70 हजार का नुकसान हो गया।

दूसरे दुकानदार हमराज का कहना है कि नगर निगम अधिकारी अपनी मनमानी चलाते है, वह सिर्फ चुनिंदा दुकानों को तोड़ कर जाते हैं।

नगर निगम अधिकारी एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि सड़कों के ऊपर जितना भी अतिक्रमण है, उसे साफ कराया जा रहा है, दुकानदारों ने बाहर तक फलों की दुकानें सजा रखी थी, जिसकी वजह से सारी मार्केट में जाम लग जाता है और लोगों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है, कई बार तो यहां पर एंबुलेंस भी फंस जाती थी, शिकायत मिलने के बाद आज कार्यवाही की गई है, यह आगे भी जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story