पानीपत:जन समस्याओं के समाधान में देरी बर्दाश्त नहीं:राजा शेखर
पानीपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिला सचिवालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित समाधान प्रकोष्ठ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जनता से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। बैठक की वर्चुअल अध्यक्षता कर रहे हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर ने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रदेश भर के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतें हमारे लिए केवल फ़ाइलें नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और विश्वास की परीक्षा हैं। प्रत्येक शिकायत का निपटान निर्धारित समय-सीमा में, पारदर्शी और ठोस कार्रवाई के साथ किया जाना अनिवार्य है। प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता है, और यह प्राथमिकता कार्यों में दिखनी चाहिए।
बैठक में निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने बाद में अधिकारियों के साथ बैठक कर शिकायतो के निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि वे अपनी शाखाओं से संबंधित शिकायतों का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा हम सब का लक्ष्य है कि कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को और तेज़ व सरल बनाया जाएगा। जिन शिकायतों का समाधान संभव नहीं हो पाता, उनके संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट कारण दर्ज कर शिकायत को निस्तारित करना होगा उन्हें किसी भी स्थिति में लंबित नहीं छोड़ा जाएगा।
एसडीएम मनदीप कुमार ने बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा, शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई अब अनिवार्य है। किसी भी विभाग में शिकायतों को लंबित रखना या उनमें देरी करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता की समस्या का समय पर निस्तारण ही प्रशासन की वास्तविक सफलता है। इस मौके पर सीईओ डॉ. किरण, सीएमओ विजय मलिक, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीएसपी राजबीर, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजय आंतिल, आरटीओ डॉ. नीरज जिंदल, जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल, कोच पूनम सिंह, जोगिंदर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

