पानीपत : युवक का अपहरण कर मारपीट करने के दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 4 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने सेक्टर 25 में कृष्णा गार्डन वाली गली में मेडिकल स्टोर संचालक का अपहरण कर मारपीट करने के और दो आरोपियों को सोमवार की देर रात को मलिक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया।
थाना चांदनी बाग प्रभारी गौरव ने बताया कि दोनों आरोपी इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने दो साथी आरोपियों डाडौला गांव निवासी उत्तम व अमित उर्फ मोक्ष व फरार अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायायल में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके दो आरोपियों उत्तम व अमित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा व बेल्ट बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

