पानीपत में साइबर ठगों ने महिला के खाते से लाखों रुपये निकाले
पानीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत में साइबर अपराधियों ने ठगी की दो बड़ी वारदातों में खातों से लाखों रुपये निकाल लिए। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में एक महिला के बैंक खाते से बिना ओटीपी के एक लाख रुपये निकाल लिए गए, जबकि दूसरे मामले में एटीएम कार्ड बदलकर 70 हजार रुपए की ठगी की गई। थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खादी कॉलोनी निवासी विशाखा रानी ने पुलिस और सीएम विंडो को दी शिकायत में बताया कि 24 मई को उनके इंडसइंड बैंक खाते से अचानक 1 लाख रुपए कट गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने न तो किसी को ओटीपी साझा किया और न ही कोई संदिग्ध लिंक क्लिक किया था। विशाखा रानी के अनुसार, बैंक अधिकारियों ने उनकी मदद करने के बजाय यह कहकर टाल दिया कि उनका फोन हैक हो गया है। महीनों तक साइबर सेल और बैंक के चक्कर लगाने के बाद, मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप पर अब थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ठगी का दूसरा मामला रामस्वरूप चौक स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से जुड़ा है। यूपी जौनपुर निवासी जावेद अली ने शिकायत में बताया कि जब वह एटीएम से पैसे निकाल रहा था, तभी पीछे खड़े दो युवकों ने मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड ले लिया।
आरोपियों ने चालाकी से जावेद का कार्ड बदल दिया और उन्हें 'संजीव कुमार' नाम का एक अन्य कार्ड थमाकर फरार हो गए। कुछ ही देर में जावेद के भाई के खाते से सात बार में कुल 70 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने जावेद की शिकायत पर शनिवार को मामला दर्ज किया है। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी जगमिंदर ने बताया कि दोनों मामलों की जांच साइबर सेल के साथ मिलकर की जा रही है और आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

