पानीपत में शहीद के नाम पर बनने वाले द्वार को अधूरा छोड़ा

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 30 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत के गांव बुआना लाखु निवासी आजाद हिंद फौज के सिपाही एवं स्वतंत्रता सेनानी शहीद गोवर्धन मलिक की याद में ग्राम पंचायत विभाग द्वारा गांव के बाहर स्मारक द्वार बनाया जाना था। जिसके लिए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ग्राम पंचायत विभाग को 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी द्वार नहीं बन पाया है। स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र राजवीर सिंह ने बताया कि राशि मिलने के बाद द्वार बनवाने का टेंडर भी बीडीपीओ कार्यालय द्वारा जारी किया जा चुका था लेकिन जिस ठेकेदार को द्वार बनवाने का ठेका दिया था, उस ठेकेदार ने द्वार बनाने के लिए नींव के नाम पर सिर्फ दो गड्ढे खोद कर छोड़ दिए।

राजवीर सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने लगभग एक महीने पहले दोनों तरफ गड्डों की खुदाई करवाई थी। इसके बाद बिजली विभाग ने भी बराबर से गुजरने वाले बिजली के तारों पर प्लास्टिक की पाइप भी लगा दी थी। इसके बाद से ठेकेदार और एसडीओ ने काम बंद कर दिया था। अब वे फोन तक नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर खोदे गए गड्ढों में गिरकर दो मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शहीद गोवर्धन मलिक के स्मारक द्वार का अधूरा पड़ा निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। इस मामले में बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार को तुरंत कार्य शुरू करने के आदेश दे दिए हैं और द्वार का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story