पानीपत में लिबर्टी शूज़ के गोदाम में लगी भीषण आग
चंडीगढ़, 7 फरवरी (हि.स.)। जूते बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी लिबर्टी के पानीपत स्थित गोदाम में बुधवार सुबह आग लगने से काफी नुकसान हो गया। फायर बिग्रेड की दस गाड़ियां आग बुझाने के जुटी हैं। आग की भीषणता को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गाेदाम भी खाली कर दिए हैं।
पानीपत में कंपनी लिबर्टी का गोदाम है। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे सामान्य की भांति जब गोदाम में तैनात कर्मचारी यहां पहुंचे तो उन्होंने गोदाम से धुआं निकलते देखा। जिसके बाद प्रबंधकों तथा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। देखते ही देखते आग ने कुछ ही समय में वेयरहाउस को पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां एक साथ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए है। गोदाम में रखे जूते व कच्चा सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रशासन ने आग भयावह स्थिति को देखते हुए आसपास के गोदामों को खाली करवा दिया और ही रिफाइनरी टाउनशिप, एनएफएल और थर्मल पावर प्लांट से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।