पानीपत में महिला की हत्या कर शव खेतों में फैंका

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में महिला की हत्या कर शव खेतों में फैंका


पानीपत में महिला की हत्या कर शव खेतों में फैंका


पानीपत, 03 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के गांव भाऊपुर में एक महिला की हत्या करके शव को खेतों में फैंक दिया गया। मृतक महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। उसके चेहरे पर ईंट से वार के कई निशान हैं।

पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या सिर और चेहरे पर ईंट से वार कर की गई है। शव के पास खून से सनी ईंटें भी बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या किसी दूसरे स्थान पर नहीं, बल्कि खेतों में ही की गई है और शव की पहचान नहीं हो पाई है। महिला के शव का पता तब शनिवार की सुबह तब चला जब कुछ ग्रामीण सामान्य की भांति खेतों में काम करने पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर मौके पहुंचकर जांच शुरू कर दी और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया । पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। अज्ञात हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story