पानीपत में नाबालिग का अपहरण, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में नाबालिग का अपहरण, केस दर्ज


पानीपत में नाबालिग का अपहरण, केस दर्ज


पानीपत, 20 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत स्थित शिव नगर कॉलोनी से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया है। उन्होंने अनहोनी घटना होने की आशंका जताई है। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर थाना सेक्टर-29 में केस दर्ज किया है।

फिलहाल लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया कि वह शिव नगर में परिवार के साथ रह रहा है। पेशे से फैक्ट्री में खड्डी चलाने का काम करता है। उसने बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से बाजार का सामान लेने निकली थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी। तो उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन करने के बाद भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने इसके बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर शुक्रवार रात को अपहरण का केस दर्ज कर मौके का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story