पानीपत में दो युवतियां प्रेमियों के साथ फरार,एक ने घर से चुराए गहने
पानीपत, 09 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पहली घटना में एक बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा कॉलेज से एक युवक के साथ फरार हो गई। जाते समय घर से जेवर और चार लाख रुपये भी ले गई। थाना सेक्टर-29 में दी शिकायत में गांव डाडौला निवासी राजकुमार ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा है। उसके बड़े भाई की मृत्यु हो चुकी है। बड़े भाई की बेटी खुशी देवीलाल कन्या कॉलेज सिवाह में बी. कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
आठ जनवरी को राजकुमार के बेटे अमित ने खुशी को कॉलेज में पेपर दिलवाने के लिए छोड़ा था। दोपहर करीब तीन बजे राजकुमार के बेटे आकाश के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाली ने खुद को खुशी की सहेली बताया और कहा कि खुशी ने उसे यह नंबर दिया था ताकि वह उसके भाई को बता दे कि वह अंकित नाम के युवक के साथ अपने भाई अमित के पास जा रही है।
राजकुमार ने बताया कि जब उन्होंने कॉलेज जाकर जानकारी ली तो खुशी वहां नहीं मिली। घर लौटकर देखा तो संदूक में रखी सोने की चेन, अंगूठी और चार लाख रुपये नकद भी गायब थे। इन सबकी देखरेख खुशी ही करती थी। परिवार ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
दूसरा मामला थाना चांदनी बाग में दी शिकायत में उझा गांव के रहने वाले सुखविंद्र ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां बीमार रहती हैं। परिवार में छह भाई-बहन हैं। उसकी 27 वर्षीय बहन पांचवें नंबर की है। वह अक्सर कहती थी कि वह मोनू सिदकी नाम के युवक से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है। परिवार ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई क्योंकि वे उस युवक को नहीं जानते थे। सुखविंद्र ने बताया कि 6 जनवरी को उसकी बहन यह कहकर घर से निकली थी कि वह बाजार जा रही है, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिवार ने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्हें शक है कि बहन मोनू सिदकी के साथ चली गई है। पुलिस ने दोनों शिकायतो के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। और थाना चांदनी बाग व थाना सेक्टर-29 की पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

