पानीपत में चरस समेत दो नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में चरस समेत दो नशा तस्कर गिरफ्तार


पानीपत, 24 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए कुराड़ गांव में छाजपुर मोड़ पर दो नशा तस्करों को 302 ग्राम चरस के साथ काबू किया। आरोपियों की पहचान उग्राखेड़ी गांव निवासी रविंद्र व कुराड गांव निवासी सुलतान के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान बबैल गंदा नाला के पास थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की कुराड गांव में छाजपुर मोड़ पर दो युवक मादक पदार्थ लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे है।

सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची। सामने खड़े दो युवक पुलिस टीम को देखकर छाजपुर गांव की तरफ तेज कदमों से चलने लगे। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवकों को काबू कर पूछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान रविंद्र निवासी उग्राखेड़ी व सुलतान निवासी कुराड के रूप में बताई। पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उनके पायजामें व पेंट की जेब से चरस मादक पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी रविंद्र के पास से बरामद चरस का वजन करने पर 150 ग्राम व आरोपी सुलतान के कब्जे से बरामद चरस का वजन करने पर 152 ग्राम पाया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों दोस्त है और करीब डेढ महीना पहले किसी काम से दिल्ली गए थे। वहा मिले एक अज्ञात युवक से 400 ग्राम चरस कम कीमत पर खरीदकर लाए और दो बराबर हिस्सों में बाटकर कुछ चरस नशा करने में खर्च कर दी। दोनों आरोपी बची चरस को लेकर मंलवार रात में बेचने के लिए कुराड़ गांव में छाजपुर मोड़ पर ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद चरस को जब्त कर थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story