पानीपत में 100 बेड वाला मातृ-शिशु अस्पताल 31 दिसंबर तक पूरा होगा : स्वास्थ्य मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में 100 बेड वाला मातृ-शिशु अस्पताल 31 दिसंबर तक पूरा होगा : स्वास्थ्य मंत्री


पानीपत, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल में पानीपत (शहर) विधायक प्रमोद विज के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आरती राव ने बताया कि शहर में बन रहे मातृ एवं शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि अस्पताल की अनुमानित लागत 6 करोड़ 23 लाख 7 हजार रुपये है, जिसमें से अब तक 4 करोड़ 30 लाख 3 हजार 51 रुपये खर्च हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में 100 बिस्तर होंगे। मातृ एवं शिशु अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्रीरोग एवं बाल रोग सहित सभी विशिष्ट बाह्य रोगी एवं अंतर्रोग विभाग की सेवाएं, जिनमें प्रयोगशाला, प्रसवोत्तर देखभाल, टीकाकरण, अल्ट्रासाउंड, एम्बुलेंस, एनआईसीयू, डीईआईसी, एनआरसी आदि शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story