पानीपत में महिला का मोबाइल झपटने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में महिला का मोबाइल झपटने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार


पानीपत, 9 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत सीआईए वन पुलिस टीम ने ऑटो सवार महिला से मोबाइल स्नेचिंग करने वाले ऑटो चालक को सेक्टर 18 कट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास नगर निवासी मेहर सिंह के रूप में हुई है।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में ग्रेटर नोएडा निवासी महिला नोमलांग माफी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 23 नवंबर को दिल्ली से पानीपत आई थी। यहा वह सिवाह बस अड्डे से एक ऑटो में बैठी। बस अड्डे से थोड़ा चलते ही ऑटो चालक ने उतार दिया और उसका मोबाइल फोन छीनकर ऑटो सहित फरार हो गया। मोबाइल के कवर में एक हजार पांच सौ रूपए कैश व एटीएम कार्ड था। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में महिला की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ शुरू कर दी थी।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के साथ ही अपने सभी सोर्स एक्टिव कर सोमवार की रात को आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल स्नैचिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपी ऑटो चालक मेहर सिंह ने पुलिस को बताया वह फैक्टरी में ड्राइवरी करता है। उसने खुद का ऑटो भी लिया हुआ है। ऑटो को कभी कभी सवारियों में भी चला लेता है। 23 नवंबर को वह सिवाह बस अडडे के बाहर से ऑटो में एक महिला सवारी को लेकर शहर की तरफ चला। महिला ने हाथ में मोबाइल पकड़ा था। हाथ में मोबाइल देख उसको लालच आ गया और बस अड्डे से थोड़ा चलते ही महिला को नीचे उतार वह मोबाइल छीनकर ऑटो सहित फरार हो गया था। मोबाइल के कवर में मिले एक हजार पांच सौ रूपए व एटीम कार्ड मिला था। उनमें से उसने 1 हजार रूपए खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 500 रूपए, छीना गया मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त ऑटो बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story