पलवल: पब्लिक के प्रति आदर भाव रखें अधिकारी: डा. बनवारी लाल
पलवल, 8 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि अधिकारी पब्लिक को सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनके प्रति आदर सम्मान भी रखें। सरकारी कार्यालयों में अपने कार्य करवाने के लिए आने वाले लोगों के प्रति अपना रवैया ठीक ढंग से रखना उनकी जिम्मेवारी बनती है। इसके अलावा लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधा व सरलता से लाभ देना भी सुनिश्चित किया जाए। सहकारिता मंत्री शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में परिवाद समिति की मासिक बैठक ले रहे थे। इस बैठक में 17 में से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए लंबित रख लिया गया।
गांव भरतगढ निवासी देशराज की पुलिस विभाग से संबंधी शिकायत पर मंत्री ने प्रार्थी के बच्चे को पुलिस के समक्ष कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए। गांव सहराला निवासी ललिता शर्मा की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण संबंधी शिकायत पर प्रार्थी का कार्य न करने तथा संबंधित अधिकारी का कार्य असंतुष्टिजनक पाए जाने पर चार्जशीट करने के निर्देश दिए। गांव चांदहट के रहने वाले गिर्राज की पंचायत विभाग संबंधी शिकायत पर एसडीएम होडल ने मंत्री को उनके द्वारा की गई जांच में रिकॉर्ड के मिलने की जानकारी से अवगत करवाया। कोंडल निवासी श्यामलाल की बिजली विभाग संबंधी शिकायत पर संबंधित अधिकारी की गलती पाए जाने पर सस्पेंड करने के निर्देश दिए। चिरावटा निवासी रामरतन की पंचायत राज विभाग संबंधी शिकायत पर डा. बनवारी लाल ने प्रार्थी के अनुरोध पर एडीसी पलवल द्वारा पुन: जांच करने के पश्चात कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गांव मर्रोली निवासी शीशपाल की गांव में रास्ता खुलवाने संबंधी शिकायत पर डीडीपीओ ने सहकारिता मंत्री को अवगत करवाया कि इस रास्ते का हाईकोर्ट से स्टे लगा हुआ है। हाईकोर्ट से स्टे हटने के उपरांत ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस पर मंत्री ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे आगामी सप्ताह तक रास्ते की पैमाइश अवश्य करवा दें। पलवल के रहने वाले सुरेंद्र कालरा की पोस्टमास्टर पलवल के खिलाफ शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंत्री डा. बनवारी लाल ने संबंधित एसडीएम से मामले की जांच करवाने और पोस्टमास्टर का पब्लिक के प्रति व्यवहार कुशल न होने के एवज में उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। गांव कांवरका निवासी विपन की बिजली बोर्ड संबंधी शिकायत पर सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने संबंधित जिम्मेवार अधिकारी को चार्जशीट करने के कड़े निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।