नारनौलः माइनर के चौड़ीकरण से कृषि व्यवस्था को मिलेगी मजबूतीः सचिन जैन

WhatsApp Channel Join Now

नारनाैल, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव नावदी, रामपुरा, कांटी, खेड़ी सुजापुर, चंदपुरा, सलीमपुर बिहाली, गनियार, बजाड़, नांगल और तोबड़ा के गांवों से होकर गुजरने वाली माइनर के चौड़ीकरण की योजना तैयार हो गई है। विभाग ने इस कार्य के लिए करीब 34 करोड़ रुपये का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। जैसे ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी, मौके पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सचिन जैन ने रविवार को बताया कि माइनर के चौड़ीकरण से क्षेत्र की कृषि व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और किसान समय पर फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। इस माइनर की जल वहन क्षमता बढ़ने से करीब 3781 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का सीधा लाभ मिलेगा। इससे न केवल खरीफ और रबी की फसलों की पैदावार बढ़ेगी, बल्कि पानी की कमी के कारण होने वाले विवादों में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इन गांवों के किसान माइनर की क्षमता बढ़ाने और चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे।

माइनर संकरी होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता था, जिससे बड़ी संख्या में किसान सिंचाई से वंचित रह जाते थे। लेकिन अब किसानों की ट्यूबवेल पर निर्भरता कम होगी साथ ही बिजली और डीजल की भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा चुका है। जैसे ही स्वीकृति प्राप्त होगी, कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में काफी हद तक पानी की पूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story