झज्जर :पढ़ाई के दबाव में विद्यार्थी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
झज्जर, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला के गांव दूबलधन में रविवार रात को एक किशोर की गले में फंदा लगने से मौत हो गई। वह घर की सीढ़ियों की ग्रिल से मृत अवस्था में लटकता हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि किशोर ने पढ़ाई के दबाव में आकर आत्महत्या की। जानकारी यह भी मिली है कि यह किशोर हंसी मजाक की रील भी बनाता था।
जिस परिवार के 17 वर्षीय किशोर पुनीत की गले में फंदा लगने से मौत हुई है उसे परिवार के घर में रविवार की रात को घटना के वक्त कोई अन्य नहीं था। पुनीत के माता-पिता घर से बाहर थे। मां अपने मायके में थी और पिता हरिद्वार गए थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीछे से पुनीत ने घर की सीढ़ियों की ग्रिल से मफलर बांधकर उसके दूसरे सिरे का फंदा बनाया और अपने गले में डालकर झूल गया। दम घुटने से जल्द ही उसकी मौत हो गई। किशोर द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर जांच अधिकारी संदीप की अगुआई में बेरी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की प्राथमिक जांच करके पुनीत के शव को नागरिक अस्पताल झज्जर पहुंचाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बेटे की मृत्यु के बाद पीड़ित पिता ने बताया कि उनके बेटे को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था। कई बार वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर भी रील बनाता और इंस्टाग्राम पर शेयर करता था। वह आमतौर पर हंसी मजाक से संबंधित रील बनाता था। पुनीत दो भाइयों में बड़ा था और गांव में ही स्थित एक निजी अकादमी में पढ़ता था। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। पीड़ित पिता का कहना है कि उनका बेटा पढ़ाई के दबाव में परेशान था, इसी कारण उसने खुदकुशी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

