जींद : रेलवे ने हाइड्रोजन प्लांट के लिए सर्टिफिकेशन लेने की प्रक्रिया को किया शुरूआत

WhatsApp Channel Join Now
जींद : रेलवे ने हाइड्रोजन प्लांट के लिए सर्टिफिकेशन लेने की प्रक्रिया को किया शुरूआत


जींद, 13 जनवरी (हि.स.)। रेलवे जंक्शन के पास खड़ी हाइड्रोजन प्लांट में हाइड्रोजन ट्रेन चलाने के लिए रेलवे तैयारी में जुटा है। आशा थी कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल हो जाएगा, लेकिन अभी ट्रेन में कुछ दिक्कतें हैं। जिन्हें दूर करने में रेलवे विभाग जुटा है। वहीं हाइड्रोजन प्लाट में बनी नमी को सुखाने के लिए विशेष हीटर लगाए जाएंगे।

हाइड्रोजन गैस अत्यंत ज्वलनशील व संवेदनशील है, ऐसे में किसी भी प्रकार की सुरक्षा को लेकर कोई कमी रेलवे नहीं छोड़ रहा है। इसके लिए हर प्रकार के सर्टिफिकेशन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी करके जींद-सोनीपत रेलवे लाइन पर हाइड्रोजन ट्रेन की ट्रायल ली जाएगी। खास तौर पर हाइड्रोजन गैस के भंडारण और उपयोग को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। हाइड्रोजन गैस में मौजूद नमी ट्रेन के इंजन और फ्यूल सेल सिस्टम पर असर डाल सकती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए हाइड्रोजन प्लांट में विशेष हीटर लगाए जाएंगे ताकि गैस में मौजूद नमी को पूरी तरह सुखाया जा सके। रेलवे प्रबंधन इस मामले में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता। सुरक्षा के सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही ट्रायल को अंतिम रूप दिया जाएगा। ऐसे में जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह तक ट्रायल होने की संभावना है। हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन से पहले केवल ट्रैक की जांच ही नहींए बल्कि ट्रेन की कार्यक्षमताए सुरक्षा मानकों और ईंधन आपूर्ति प्रणाली का भी बारीकी से परीक्षण किया जाना है। इसके लिए हर प्रकार की सावधानी बरती जा रही है। उत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि इंजीनियरों की टीम लगी हुई है। सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी। सभी सर्टिफिकेशन मिलने के बाद ट्रायल की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story