जींद : रेलगाड़ी की चपेट मे आने से व्यक्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद : रेलगाड़ी की चपेट मे आने से व्यक्ति की मौत


जींद, 06 जनवरी (हि.स.)। जिला कारागार के पीछे जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी की चपेट मे अपने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया है।

कृष्णा कालोनी निवासी 53 वर्षीय बलजीत मंगलवार को सुबह रेलवे लाइन को पार कर रहा था। उसी दौरान वह रेलगाड़ी की चपेट मे आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना का जैसे ही आसपास लोगों को पता चला तो इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक की शिनाख्त उसके पास मिले कागजातों के आधार पर संभव हो पाई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। बाद में घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी नागरिक अस्पतला पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि बलजीत सुबह सैर के लिए रेलवे लाइन पार जा रहा था। उसी दौरान वह रेलगाड़ी की चपेट मे आ गया। मृतक मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। रेलवे थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story