जींद : बुनियाद लेवल वन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
जींद : बुनियाद लेवल वन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न


जींद, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले में बुनियाद लेवल 1 की परीक्षा शुक्रवार को 13 केंद्रों पर हुई। परीक्षा के लिए जिलेभर से 4548 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से शुक्रवार को 3727 विद्यार्थी हाजिर रहे और 821 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। विद्यार्थियों को गहन जांच के बाद एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा के लिए जिला विज्ञान विशेषज्ञ रणधीर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

जिला विज्ञान विशेषज्ञ रणधीर सिंह ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना व उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नींव डालना है। विकल्प संस्थान की ओर से बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत नौवीं कक्षा से ही विद्यार्थियों को जेईई व नीट के लिए तैयार करना आरंभ कर दिया जाता है। जिसके लिए नौवीं व 10वीं कक्षा में ही उन्हें नीट व जेईई की बेसिक कोचिंग दी जाती है। चयनित विद्यार्थियों को बुनियाद कार्यक्रम में बच्चों को निशुल्क वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, टैबलेट के साथ ही बुनियाद सेंटर तक आने जाने के लिए भत्ता भी दिया जाता है। जिले में इस समय मिशन बुनियाद के तहत पांच केंद्र चल रहे हैं। मिशन बुनियाद के तहत बैच 2026-28 के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाना है।

बुनियाद कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार की ओर से विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है। बुनियाद कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार की ओर से विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है। शुक्रवार को हुई परीक्षा के दौरान 3727 विद्यार्थी हाजिर रहे थे। परीक्षा को लेकर जिले में 13 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा शांतिपूर्वक रही। जल्द ही परिणाम भी आ जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story