जींद : बिजली की ताराें से परेशान किसानों को एसडीएम को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
जींद : बिजली की ताराें से परेशान किसानों को एसडीएम को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन


जींद, 05 जनवरी (हि.स.)। उचाना के किसानों और कॉलोनीवासियों ने सोमवार को हाईटेंशन बिजली लाइन के नीचे आने वाली जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दलजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों कहा कि मुआवजे को लेकर जो फार्मला लगाया गया है, वह ठीक नही है। उनकी जमीन का कम मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं बिजली की तारों के नीचे की भूमि पर तो मुआवजा ही नही दिया जा रहा है। एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से सीएम तक पहुंचा दिया जाएगा।

आजाद पालवां ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा लगाए गए बड़े बिजली पोलों के लिए बहुत कम मुआवजा दिया गया है। आजाद पालवां ने बताया कि एक पोल से दूसरे पोल तक तारों के नीचे आने वाली जमीन का कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि सरकार की घोषणा के अनुसारए तारों के नीचे आने वाली किसान की जमीन का मुआवजा बनता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों और रिहायशी प्लॉट मालिकों को उचित मुआवजा प्रदान करे। उनका तर्क है कि जहां से हाईटेंशन लाइन गुजरती है, उस जमीन की कीमत आधी से भी कम रह जाती है। इस अवसर पर जोधाराम, जंगीर पालवां, टेकराम तारखां, उजाला राम, धीरा, ज्ञानीराम, फूलसिंह श्योकंद और सूबेदार बलवीर सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story