जींद: बारात लेकर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे बेरोजगार युवा
जींद, 13 अप्रैल (हि.स.)। बेरोजगारों ने रविवार को सीईटी की भर्ती को लेकर बारात बैंड बाजे के साथ बीजेपी कार्यालय में पहुंचे। वहां पर पुलिस प्रशासन में अंदर जाने पर मना करने पर युवा नहीं माने। उन्होंने भाजपा कार्यालय में पहुंच कर मांगों का ज्ञापन भाजपा पदाधिकारियों को सौंपा।
इससे पहले जाट धर्मशाला में प्रदेशभर से बेरोजगारी की मार को झेल रहे बेरोजगार युवा अपनी मांगों के साथ बेरोजगार महारैली में एकत्रित हुए। यहां से शहर में मार्च निकाला ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके। इस मौके पर दिनेश ढांडा, अमर दांगी, नवीन कौशिक, सुमित लाठर, प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि पिछले चार साल से हरियाणा में सरकारी पक्की भर्तियों का अकाल पड़ गया है। क्योंकि पिछले चार साल से भी ज्यादा समय से कोई भी पक्की भर्ती नहीं की गई है। यहां तक की पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती तो लगातार पिछले 10 साल से लंबित है। जिसको सरकार ने ग्रुप 56 और 57 में शामिल कर दिया और उसका पेपर भी सात अगस्त को हो चुका है, लेकिन अभी तक उसका फाइनल रिजल्ट नहीं निकाला गया है। रिजल्ट का इंतजार करते-करते बच्चे जवानी से बुढापे की ओर कदम रख रहे हैं लेकिन हरियाणा सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। हरियाणा राज्य के बेरोजगारी दर के आंकड़े किसी से छिपे नहीं हैं। ये आंकड़े जगजाहिर हैं। देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों ने हरियाणा को बेरोजगारी में पिछले कई साल से लगातार नंबर एक बताया है, जो हरियाणा राज्य के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा तो दिया लेकिन विडंबना यह है कि वही बेटियां आज पेपर देने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलने की वजह से हजारों की संख्या में सड़कों पर आकर सरकार को जगाने के लिए अपनी आवाज को लेकर आम जनता के बीच में आई। उन्होंने बताया कि अगर सरकार हमें रोजगार नहीं देती है तो हम सरकार का आने वाले चुनावों में बहिष्कार करेंगे और गांव शहर और कस्बों में जाकर रोजगार के नाम पर वोट देने की अपील करेंगे ना कि धर्म और जाति के नाम पर। बेरोजगारों का स्पष्ट कहना था जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, इसी प्रकार से यह प्रकार की बारात निकालते रहेंगे। हिंदू रीति-रिवाज के तहत ज्ञापन और दूल्हे का सेहरा जहां बारात रूकती है, उन्हीं को दिया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।