जींद : पूर्व मुख्यमंत्री ने बनवाई भाजपा सरकार : अभय चौटाला

WhatsApp Channel Join Now
जींद : पूर्व मुख्यमंत्री ने बनवाई भाजपा सरकार : अभय चौटाला


जींद, 28 दिसंबर (हि.स.)। इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जो लोग भाजपा को जमना पार करने की बात करते थे, वो भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए। साढ़े चार साल तक जनता को लूटने का काम किया। जनता ने उनकी दुकान बंद कर दी है।

इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला रविवार को जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव में पहुंचे और कार्यक्रम को संबाधित किया। अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा ने सरकार बनानी थी लेकिन उन्होंने ऐसे लोगो को टिकट दे दी जो नही जीत पाए। उचाना में भी हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया। कांग्रेस के प्रत्याशियों के सामने अपने कार्यकर्ता उठा दिए और कांग्रेस प्रत्याशियों को हरा दिया। आने वाले समय में इनेलो के प्रत्याशी सत्ता में आएंगे। सरकार बनने के बाद तीन ऐसे काम करेंगे जिससे बदलाव होगा। हर घर से एक युवा को नौकरी देंगे। पार्टी को मजबूत करेंगे। जेजेपी में अब कुछ नह बचा है। चौधरी देवी लाल की असली पार्टी तो इनेलो पार्टी ही है। इस मौके पर बिजेंद्र रेढू, प्रताप लाठर, सतीश नैन, शिक्षा देवी, कृष्ण लाठर, प्रदीप गिल, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story