जींद :ठंड का प्रकोप जारी,किसानाें काे बारिश की उम्मीद
जींद, 01 जनवरी (हि.स.)। ठंड का सिलसिला लगातार जारी है। गुरूवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्रीव न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। ए जिससे सुबह व शाम कंपकंपी छूटती रही। हालात ऐसे रहे कि लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। हवा की गति छह किलोमीटर प्रति घंटा व मौसम में आद्रता 94 प्रतिशत बनी रही। पूरा दिन धूप नही निकली, जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी नही हो पाई।
ठिठुरन भरे मौसम के चलते बाजारों और सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में कम चहल-पहल देखने को मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत नए साल की शुरूआत में बारिश के आसार बनेंगे। यदि बारिश हुई तो ठंड और अधिक बढ़ सकती है और फसलों के लिए लाभकारी होगी। ऐसे में विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। अलसुबह कोहरा छाया। इसके कारण दृश्यता काफी कम रही। सुबह करीब 10 मीटर के आगे कुछ साफ नजर नहीं आ रहा था। वाहन चालकों को हेडलाइट्स और फॉग लाइटों का इस्तेमाल करना पड़ा।
सुबह के समय खेतों व पार्कों में घास पर ओंस भी जमी हुई थी। सुबह के समय सड़क और रेल परिवहन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। ट्रेनें घंटों लेट होने से यात्री परेशान हैं। पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। जिसने ठंड को और ज्यादा बढा दिया। पटियाला चौक निवासी सुभाष, विक्की, विनोद ने बताया कि मकर संक्राति के बाद सर्दी का समाप्त होना माना जाता है। परंतु पिछले कई दिनों शीत लहर ने सर्दी के सारे रिकार्ड तोड़ कर रख दिए हैं। पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केद्र मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि ओस की बूंदों से भी फसलों को फायदा मिल रहा है। यदि बारिश हो जाती है तो यह फसलों के लिए सोने पर सुहागा साबित होगी। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि यदि मौसम खुलता है तो वे खरपतवार नियंत्रण पर जोर दें तथा खाद डालें। किसान शाम को फसलों की सिंचाई करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

