जींद : खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने घी फैक्टरी में की छापेमारी

WhatsApp Channel Join Now
जींद : खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने घी फैक्टरी में की छापेमारी


जींद, 15 जनवरी (हि.स.)। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरूवार शाम को धडौली रोड पिल्लखेड़ा मंडी में श्री साई फूड प्रोडक्ट पर छापेमारी कर घी व अन्य सामान के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है।

जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि धडौली रोड पिल्लखेड़ा मंडी में श्री साई फूड प्रोडक्ट पर मिलावटी घी तैयार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के निरीक्षक डा. योगेश कादियान के नेतृत्व में टीम ने फैक्टरी पर दस्तक देकर यहां तैयार घी के पांच सैंपल लिए हैं। जिनमें मोक्ष डेयरी 1633 लीटर, हरियाणा डेयरी के कुल 547 किलोग्राम सहित अन्य उत्पादों के लगभग साढे चार हजार लीटर घी के सैंपल लिए हैं।

कंपनी में अपने उत्पादों को तैयार किया जाता है। टीम ने घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के निरीक्षक डा. योगेश कादियान ने बताया कि सूचना के आधार पर धडौली रोड पर फैक्टरी में तैयार घी के पांच सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story