जींद : ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
जींद : ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन


जींद, 19 दिसंबर (हि.स.)। डिवीजन ऑफिस प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन ने शुक्रवार को केंद्रीय परिषद के दिशा-निर्देश पर एसीएस पावन पावर के खिलाफ ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता यूनिट प्रधान हरीओम ने की व मंच का संचालन यूनिट सचिव धर्मवीर बैरागी ने किया। प्रदर्शन में सातों सब डिवीजनों प्रधान, सचिव, कार्यकारिणी व कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें निगम और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। सभी वक्ताओं ने कहा कि बिजली बोर्ड का जो कार्य है, वह जोखिम भरा कार्य है।

कर्मचारियों के दूसरी जगह ट्रांसफर हो जाने से उनके हादसों में वृद्धि होगी। क्योंकि नई जगह पर कर्मचारियों को नई लाइन की जानकारी नही होती है। आए दिन बिजली विभाग में लाइनों पर काम करते हुए हादसे होते रहते हैं। फिर भी हरियाणा सरकार बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लागू कर कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी तुरंत प्रभाव से बंद करनी चाहिए। इसी मांग को लेकर एक्सईएन को एसीएस पावर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर पूर्व राज्य उप महासचिव राजेश शर्मा, उप राज्य प्रधान राजा शामदो, वीरेंदर गोयत, राजेश आसन, सुरेंद्र, संदीप किठाना, संदीप दलाल, मनोज मलिक, सुनील, जगदीश गोयत, ओमबीर, जसबीर, राजकुमार, संजीव आदि बिजली कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story