ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की बकाया राशि माफ करना एक अच्छा कदम : सजग
हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक संस्था सजग ने हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की बकाया राशि माफ करने को एक अच्छा कदम बताया है। साथ ही सजग ने सरकार से मांग की है कि केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में सभी पानी के बकाया बिलों को माफ किया जाए।
सजग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि पूरे प्रदेश में पीने के पानी की निशुल्क सप्लाई उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक ज्ञापन भेज कर मांग की है कि प्रदेश में सभी प्रकार के पानी के बिलों की बकाया राशि को माफ करने व प्रत्येक नागरिक को पीने का पानी निशुल्क उपलब्ध करवाने की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि हमारे प्राचीन ग्रंथों व धार्मिक तथा सामाजिक दृष्टि के अनुसार पीने का पानी उपलब्ध करवाना बहुत नेक कार्य माना गया है। हमारी भारतीय परंपराओं व शास्त्रों में पूरा विश्वास रखने वाली हरियाणा सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे और नागरिकों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध करवा कर एक उदाहरण प्रस्तुत करे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।