गुरुद्वारा की जमीन पर कब्जे के प्रयास में फायरिंग का आराेप

WhatsApp Channel Join Now
गुरुद्वारा की जमीन पर कब्जे के प्रयास में फायरिंग का आराेप


गुरुद्वारा की जमीन पर कब्जे के प्रयास में फायरिंग का आराेप


गुरुद्वारा की जमीन पर कब्जे के प्रयास में फायरिंग का आराेप


भैणी साहिब मस्तानगढ़ की तरफ से दी जा रही थी धमकियां

सिरसा, 13 अगस्त (हि.स.)। गुरुद्वारा श्री जीवन नगर की जमीन पर कब्जे को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लगातार भैणी साहिब मस्तानगढ़ की ओर से कब्जा करने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस व प्रशासन को भी अवगत करवाया गया था, लेकिन कब्जा करने वाले लोगों ने कब्जा करने की नीयत से अचानक संगत पर फायरिंग कर दी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए।

ये आरोप मंगलवार को गुरुद्वारा श्री जीवन नगर के सुबा बलजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए लगाए। उन्होंने गुरुद्वारे की जमीन का रिकॉर्ड दिखाते हुए बताया कि बलदेव सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने सन 1999 में 88 कनाल, एक मरला जमीन दलीप कौर के नाम रहण को दी थी, जोकि नहरी थी, जिसका इंतकाल नंबर 5006 है और यह 2029 तक वैध है और कानूनी तौर पर इस जमीन के रिकॉर्ड के साथ किसी प्रकार से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

जबकि भैणी साहिब मस्तानगढ़ की ओर से उसी बलदेव सिंह की 88 कनाल का तबादला 22 कनाल 16 मरले जमीन में इंतकाल नंबर 4908 करवा लिया। इसके बाद दलीप कौर की तरफ से एसडीएम कोर्ट में अपील की गई। एसडीएम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद दूसरा पक्ष हिसार कमिश्नर के पास चला गया। हिसार कमिश्नर ने रिकॉर्ड देखने के बाद 1.27 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर 4899 इंतकाल को बहाल कर दिया।

इसके बाद दलीप कौर 2007-08 में फाइनेंस कमिश्नर चंडीगढ़ के पास चले गए। फाइनेंस कमिश्नर ने 2019 में 4899 इंतकाल को खारिज कर दिया। फाइनेंस कमिश्नर ने एसडीएम को आदेश दिए कि इस इंतकाज को तुरंत प्रभाव से खारिज कर दुरुस्त किया जाए। इसके बाद भैणी साहिब मस्तानगढ़ की ओर से सिविल कोर्ट में जाकर बलदेव सिंह के वारिसों को पार्टी बनाया गया, जबकि श्री गुरुद्वारा जीवन नगर कमेटी को पार्टी नहीं बनाया, जो कि वसीयत के अनुसार 108/ 1 जुलाई 2013 के अनुसार पार्टी बनाया जाना चाहिए था।

बीती 11 अगस्त की सुबह संगत अपने कार्यों में लगी हुई थी। तभी करीब 250-300 लोग कमेटी की काश्त की गई धान की जमीन में कीटनाशक छिड़काव के बहाने आए। इन लोगों ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को ललकारते हुए गुरुद्वारे पर कब्जा करने की धमकी दी। इससे पहले की कमेटी सदस्य कुछ समझ पाते उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त लोगों की राजनीतिक पहुंच के कारण उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुबा बलजीत सिंह ने कहा कि उन्हें एसपी सिरसा से उम्मीद है वो हमारे साथ न्याय करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story