गुरुग्राम: समाधान शिविर में पहुंचीं पीपीपी, पेंशन व राजस्व मामलों की शिकायतें
-समाधान शिविर में एसडीएम परमजीत चहल ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं
गुरुग्राम, 12 जनवरी (हि.स.)। एसडीएम परमजीत चहल की टीम ने सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई की गई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने पीपीपी, पेंशन और राजस्व मामलों से जुड़ी समस्याएं रखीं।
एसडीएम परमजीत चहल ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान करना है, ताकि जनता का विश्वास प्रशासन पर बना रहे।
शिविर के दौरान कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज पूरे कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को समयसीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाया जाए और समाधान होने पर संबंधित व्यक्ति को अवगत कराया जाए। एसडीएम ने बताया कि उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार और वीरवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। नागरिकों से अपील की गई कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। बैठक में सीटीएम सपना यादव, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त विशाल, एसीपी सुशीला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

