गुरुग्राम: वकील ने मौत के 30 साल बाद व्यक्ति को कागजों में जिंदा करके 59 लाख ठगे

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: वकील ने मौत के 30 साल बाद व्यक्ति को कागजों में जिंदा करके 59 लाख ठगे


-वर्ष 1993 में हो चुकी मौत, 2023 में उसके नाम से किया गया फर्जीवाड़ा

-फर्जी कागजात से मृतक के नाम बैंक खाता खुलवाने वाला वकील गिरफ्तार

-फ्रीज बैंक खाते को अनफ्रीज कराकर खाता से निकाले थे 59.72 लाख रुपये

गुरुग्राम, 18 दिसंबर (हि.स.)। एक व्यक्ति की मौत के 30 साल बाद एक वकील ने उसे कागजों में जिंदा करके उसके नाम से 59.72 लाख रुपये की ठगी भी कर ली। पुलिस की जांच में जब यह खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। जांच में बाद पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपी ने खाते से 59.72 लाख रुपये निकाले थे।

जानकारी के अनुसार फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से मृत व्यक्ति का रूप धारण करके जमीन बेचने, बैंक खाता खुलवाने, खाते को ट्रांसफर करवाने एवं फ्रीज खाते को अनफ्रीज कराकर धोखाधड़ी से लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-2 ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से वकील है। शिवाजी नगर पुलिस थाना में एक शिकायतकर्ता (एक्सिस बैंक, शाखा सदर बाजार, गुरुग्राम के मैनेजर) ने कहा था कि 28 दिसंबर 2015 को एक व्यक्ति ने स्वयं को ओमप्रकाश बताकर एक्सिस बैंक शाखा पालम विहार गुरुग्राम में बैंक खाता खुलवाया। 30 दिसंबर 2015 को उस खाते में 46 लाख 50 हजार रुपयों की बड़ी राशि जमा हुई, जिसके कारण बैंक द्वारा एक जनवरी 2016 को खाते को फ्रीज यानी उसमें लेन-देन पर रोक लगा दी। चार अक्टूबर 2016 को वह बैंक खाता पालम विहार शाखा से सदर बाजार गुरुग्राम शाखा में ट्रांसफर करवा लिया गया।

वर्ष-2018 में एंजेल बिल्टेक ने शिकायत दर्ज कराई थी

वर्ष-2018 में एंजेल बिल्टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उन्होंने जमीन खरीद के बदले ओम प्रकाश नामक व्यक्ति को 46.50 लाख रुपयों का भुगतान किया था, जबकि वास्तविक व्यक्ति ओमप्रकाश की मृत्यु वर्ष 1993 में हो चुकी थी। जांच में यह सामने आया कि वह बैंक खाता वास्तव में नवीन राणा नामक व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवाया गया था। मई-2023 में आरोपी ने स्वयं को फिर से ओम प्रकाश बताकर एंजेल बिल्टेक प्राईवेट लिमिटेड से संबंधित फर्जी सेल डीड प्रस्तुत की। इसके आधार पर फ्रीज बैंक खाते को अनफ्रीज करवाया गया। इसके बाद आरोपी ने खाते में जमा मूल राशि व ब्याज सहित कुल 59 लाख 72 हजार 608 रुपयों को एनईएफटी व आईएमपीएस के माध्यम से अपने वास्तविक बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। आर्थिक अपराध शाखा-2 से जांच कराई गई। 10 सितंबर 2024 को आर्थिक अपराध शाखा-2 गुरुग्राम ने इस मामले की जांच पूरी की। गहन जांच के आधार पर 17 दिसंबर 2025 को गुरुग्राम से आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नवीन राणा (उम्र-40 वर्ष) निवासी बजघेड़ा, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई।

गुरुग्राम कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहा है आरोपी वकील

आरोपी वकील वर्तमान में गुरुग्राम न्यायालय/कोर्ट में वकालत की प्रेक्टिस कर रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी के अन्य साथियों की पहचान, अन्य संभावित धोखाधड़ी मामलों का खुलासा, ठगी की गई राशि एवं फर्जी दस्तावेजों की बरामदगी संबंधी विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story