गुरुग्राम: बढ़ता प्रदूषण रोकने को केवल सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं: राज रानी मल्होत्रा

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: बढ़ता प्रदूषण रोकने को केवल सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं: राज रानी मल्होत्रा


-मिशन प्रदूषण मुक्त गुरुग्राम के तहत किया गया पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम

गुरुग्राम, 03 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छ, हरित एवं प्रदूषण मुक्त शहर के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम गुरुग्राम के तत्वावधान में आरसीएम सेपियंस ग्लोबल स्कूल एवं आरएमजी वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से मिशन प्रदूषण मुक्त गुरुग्राम अभियान के अंतर्गत एक व्यापक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर इसे जन-आंदोलन का रूप देना रहा। कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष तिलक राज मल्होत्रा, वार्ड नंबर 8 के पार्षद नरेश कटारिया, वार्ड नंबर 10 के पार्षद महावीर यादव, भाजपा प्रदेश पर्यावरण प्रकोष्ठ के सह-प्रमुख सचिन दहिया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हेतराम यादव तथा वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रतिनिधि सुमित राघव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मेयर राज रानी मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ते वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए केवल सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता, वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन, वायु संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देकर ही भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों से पर्यावरण संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया सशक्त संदेश

कार्यक्रम के दौरान राम कला सदन संस्था के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story