गुरुग्राम: टैक्स की हो रही वसूली, सुविधाओं के नाम पर कालोनी बता रहे अवैध: पंकज डावर

गुरुग्राम: टैक्स की हो रही वसूली, सुविधाओं के नाम पर कालोनी बता रहे अवैध: पंकज डावर
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: टैक्स की हो रही वसूली, सुविधाओं के नाम पर कालोनी बता रहे अवैध: पंकज डावर


-शीतला कालोनी समेत आयुध डिपो के 900 मीटर क्षेत्र में रहने वालों का मामला

-इस क्षेत्र में रहने वालों को नहीं मिल रही सुविधाएं

गुरुग्राम, 7 जून (हि.स.)। स्थानीय शीतला कालोनी के निवासियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं सफाई, सडक़ व सीवर को लेकर रविवार को कांग्रेस के वरिष्ट नेता पंकज डावर के सामने रखा। उनका समाधान कराने के लिए उनसे गुहार लगाई। मौके पर उन्हें दिखाया कि किस तरह से क्षेत्र में गलियों में गंदा पानी बहता है। सीवर का पानी घरों में घुसता है।

मीडिया को जानकारी देते हुए पंकज डावर ने कहा कि यहां डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है, ना ही सीवर की सफाई की जाती है। सीवर लाइन जाम होने की वजह से यहां के लोग गंदगी से परेशान हैं। सडक़ों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर, समय पर सडक़ों व बड़े नालों की सफाई ना होना यह दर्शाता है कि निगम गहरी निद्रा में सो रहा है। पंकज डावर ने कहा कि सरकार व निगम प्रशासन यहां के लोगों से हाउस टैक्स व अन्य टैक्स वसूल रही है, मगर सुविधाएं देने के नाम पर कालोनी को अवैध बता रही है।

हैरान करने वाली बात यह है कि यहां के लोगों ने दर्जनों शिकायतें निगम अधिकारियों व सीएम विंडो पर की है बावजूद इसके अधिकारी इस क्षेत्र की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां बड़े-बड़े नेताओं को गुमराह करने के लिए इस क्षेत्र को राजनीतिक मुद्दे के तौर पर लेते हैं। यहां के लोगों को गुमराह करके वोट तो ले लेते हैं, लेकिन इस कालोनी व क्षेत्र के लिए कुछ करना भूल जाते हैं। यहां ज्यादातर गरीब तबके के लोग रहते हैं। डावर ने कहा कि यहां के सांसद व केंद्रीय मंत्री ने भी यहां के लोगों को गुमराह कर रखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story