कैथल:नौकर के दस्तावेजों से फर्जी फर्म बनाकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 20 जनवरी (हि.स.)। नौकर के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर फर्जी फर्म बनवाने और लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआई रविंद्र सिंह, एसआई कुलबीर और एएसआई रामपाल सिंह की टीम ने की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मॉडल टाउन कैथल निवासी मुकेश गोयल के रूप में हुई है।
गांव पाडला निवासी कप्तान सिंह की शिकायत के अनुसार वह आरोपी के यहां इन्वर्टर बैटरी व स्क्रैप के कारोबार में नौकरी करता था। सितंबर 2022 में आरोपी ने उसे बैंक से लोन दिलवाने का झांसा देकर उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लिए। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह कम ब्याज दर पर लोन दिलवा देगा, लेकिन बाद में टालमटोल करता रहा और अंततः लोन न होने की बात कह दी। जब शिकायतकर्ता ने अपने दस्तावेज वापस मांगे तो आरोपी ने बहाने बनाकर टाल दिया। बैंक में पूछताछ करने पर कप्तान सिंह को पता चला कि उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर आरोपी ने ‘कृष्णा ओवरसीज’ नाम से एक फर्जी फर्म बना ली है और उसी नाम से बैंक खाता खुलवाकर चेक बुक भी जारी करवा ली गई है।
इस पर जब शिकायतकर्ता ने आरोपी से सवाल किया तो उसने भरोसा दिलाया कि फर्म से जुड़े सभी लेन-देन की जिम्मेदारी वही उठाएगा और उसे किसी तरह की परेशानी नहीं होने देगा। आरोपी की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने मामला उसी समय आगे नहीं बढ़ाया। कुछ समय बाद आरोपी ने ‘कृष्णा ओवरसीज’ फर्म के नाम पर आशीष कुमार से इन्वर्टर बैटरी सप्लाई के लिए 11 लाख रुपये एडवांस में ले लिए। इसके बावजूद न तो कोई सामान सप्लाई किया गया और न ही पैसे वापस किए गए।
इस संबंध में थाना शहर कैथल में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। व्यापक पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

