कैथल: समाज सुधारक ज्योतिबा फूले का जीवन आज भी प्रेरणादायक: सुमन सैनी
कैथल, 03 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले ने शिक्षा और सामाजिक समानता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका जीवन आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले और माता सावित्रीबाई फूले के विचारों से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश व प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं।
सुमन सैनी शनिवार को कैथल में ज्योतिबा फूले चौक के उद्घाटन एवं प्रतिमा अनावरण के उपरांत सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रही थीं। इससे पूर्व उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया और माता सावित्रीबाई फूले की जयंती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी के नेतृत्व में सैनी शिक्षा एवं सामाजिक समिति के अध्यक्ष प्रो. सीबी सैनी, जिला सैनी सभा के प्रधान पृथ्वी सैनी सहित समाज के गणमान्य लोगों ने सुमन सैनी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। समारोह में समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
अपने संबोधन में सुमन सैनी ने कहा कि माता सावित्रीबाई फूले भारत की पहली महिला शिक्षिका थीं, जिन्होंने महिलाओं और वंचित वर्ग के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में उनके योगदान का उल्लेख कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सैनी समाज ने सदैव राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाई है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि सावित्रीबाई फूले जयंती समाज के लिए गौरव और प्रेरणा का दिन है। उन्होंने सुमन सैनी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ कार्य कर रही है। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कार्यक्रम में घोषणा की कि जल्द ही कैथल में सावित्रीबाई फूले चौक का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे चौक समाज को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर सैनी, डॉ. सीबी सैनी, पृथ्वी सैनी, बीरभान सैनी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

