कैथल में अवैध पटाखों समेत एक काबू, 169 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद

WhatsApp Channel Join Now

कैथल, 09 जनवरी (हि.स.)। अवैध रूप से पटाखे बनाने और उन्हें रखने के मामले में थाना पूंडरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में ज्वलनशील विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि फायर ब्रिगेड से दर्शन सिंह तथा थाना पूंडरी पुलिस के एसआई सुभाष चंद्र व एचसी विनोद कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चिम्मा कॉलोनी, पूंडरी निवासी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि एसआई सुभाष चंद्र की टीम सांयकालीन गश्त के दौरान पाई रोड, पूंडरी पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजेंद्र सिंह अपने मकान में अवैध रूप से पटाखे रखे हुए है और वहीं पॉप ‘चटर-पटर’ नामक पटाखे तैयार कर रहा है। सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान आरोपी के मकान से 20 पेटियों में भरी कुल 169.325 किलोग्राम चटर-पटर नामक ज्वलनशील विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी इस विस्फोटक सामग्री से संबंधित कोई भी लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। इस संबंध में थाना पूंडरी में आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

Share this story