कैथल पुलिस ने अफीम समेत तस्कर को दबोचा

WhatsApp Channel Join Now
कैथल पुलिस ने अफीम समेत तस्कर को दबोचा


कैथल, 12 जनवरी (हि.स.)। कैथल पुलिस के स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने थाना ढांड क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 704 ग्राम अफीम सहित काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश चंद के नेतृत्व में एएसआई राममेहर सिंह की टीम रात्रिकालीन गश्त पर थी। टीम पंचमुखी चौक, ढांड के पास मौजूद थी कि इसी दौरान सहयोगी सूत्रों से सूचना मिली कि ढांड से कौल रोड पर गांव चंदलाना के समीप एनएच-152डी के पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पॉलीथिन में अफीम लेकर किसी का इंतजार कर रहा है।

सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत रेडिंग पार्टी का गठन किया और बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया गया, जिसकी पहचान राजीव रंजन पुत्र जगधर, निवासी टिकारी जिला गया (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर नायब तहसीलदार ढांड अमित माथुर मौके पर पहुंचे।

उनकी उपस्थिति में नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पॉलीथिन में रखी 704 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना ढांड में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मौके पर पहुंचे एएसआई तरसेम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर विस्तृत पूछताछ के लिए 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस अब आरोपी से नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

Share this story