कैथल: दूसरे राज्य से बहू दिलाने के नाम पर 38 हजार की ठगी

WhatsApp Channel Join Now

कैथल, 19 जनवरी (हि.स.)। दूसरे राज्य से शादी कराने का झांसा देकर एक युवक से 38 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गांव बलबेहड़ा निवासी बलविंद्र की शिकायत पर चीका थाना में साेमवार काे चीका निवासी प्रकाश और अमजद खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

शिकायत में बताया गया कि आरोपित उसके साथ ही काम करते हैं और उन्हें उसके भाई जयपाल की अविवाहित स्थिति की जानकारी थी। इसके चलते आरोपियाें ने भाई की शादी कराने का भरोसा दिलाया और आने-जाने, खाने-पीने सहित करीब 70 हजार रुपये खर्च होने की बात कही। उनकी बातों में आकर 9 मार्च 2025 को पीड़ित ने दूसरे राज्य एक जिले के लिए पांच लोगों की ट्रेन टिकट करवा दी।

वहां वपहुंचने पर उन्हें होटल में ठहराया गया। अगले दिन कुछ लोग आए और शादी के लिए करीब 50 साल की महिला को सामने लाया गया। जबकि गांव में फोन पर एक युवती की फोटो दिखाई गई थी। महिला को देखकर शादी से इनकार करने पर आरोपियों ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

शिकायत के अनुसार धमकी से डरकर उन्होंने आरोपियाें को 38 हजार रुपये दे दिए। पैसे लेने के बाद होटल में जबरदस्ती उस महिला के साथ फोटो भी खिंचवाए गए, जिसके बाद आरोपी महिला को अपने साथ ले गए। पीड़ित वहां से लौटकर घर आ गया और आरोपियाेंसे संपर्क किया, जिन्होंने पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक राशि वापस नहीं की। पीड़ित का आरोप है कि यह गिरोह दूसरे राज्य में युवकों की शादी कराने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा है। चीका थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

Share this story