कैथल: दिल्ली–कटरा एक्सप्रेस वे पर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

कैथल, 03 जनवरी (हि.स.)।

कलायत क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली–कटरा एक्सप्रेस वे से हुई चोरी के मामले में थाना कलायत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की शिनाख्त सोनीपत निवासी सुशील के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अमित कुमार ने शिकायत दी थी कि वे एनकेसी अलेवा पांडवा एक्सप्रेस वे के संचालन व रखरखाव के लिए उत्तरदायी हैं। शिकायत के अनुसार एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 12+500 पर स्थापित गैट्री वीएमएस से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 4 इन्वर्टर बैटरियां, 1 इन्वर्टर और लगभग 40 रनिंग मीटर डीसी केबल चोरी कर ली गई थी। 16 दिसंबर 2025 को नियमित निरीक्षण के दौरान सुबह करीब 11 बजे साइट इलेक्ट्रीशियन ने इस चोरी की सूचना दी। निरीक्षण में पाया गया कि वीएमएस कैबिनेट के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जिससे एक्सप्रेस वे की महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। इस संबंध में थाना कलायत में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी सुशील को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

Share this story