कैथल: जनता का सहयोग व समर्थन ही मेरी असली ताकत: नवीन जिंदल
कैथल, 16 अप्रैल (हि.स.)। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद, सहयोग, समर्थन ही मेरी असली ताकत है। वह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक हल्के में जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे। जनता के आशीर्वाद से वह एक बार फिर उनकी सेवा करेंगे और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगें।
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। भाजपा के संकल्प पत्र में गरीब, युवा अन्नदाता और महिला सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। नवीन जिंदल मंगलवार को ढांड कस्बे में पूर्व सरपंच पवन कसाना के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर पवन कसाना ने सैकड़ों ग्रामीणों सहित नवीन जिंदल का फूलों की माला डालकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर लोकसभा प्रभारी डा. डीपी वत्स, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड, पूर्व विधायक प्रो. दिनेश कौशिक, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, हरियाणा प्रदेश राइस मिलर एंड डीलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, प्रधान रामकुमार, पूर्व मंडी प्रधान अश्वनी शोरेवाला आदि मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने पूंडरी व कैथल अनाज मंडी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में व्यापारियों की बैठक को संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।