कैथल: कांग्रेस कार्यकर्ता बोले, बैठकें नहीं संगठन को मजबूत करने के लिए करें प्रभारियों की नियुक्ति

कैथल: कांग्रेस कार्यकर्ता बोले, बैठकें नहीं संगठन को मजबूत करने के लिए करें प्रभारियों की नियुक्ति
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: कांग्रेस कार्यकर्ता बोले, बैठकें नहीं संगठन को मजबूत करने के लिए करें प्रभारियों की नियुक्ति


बोले: जब आप प्रदेश में 11 हजार पदाधिकारियों की नियुक्ति कर सकती है तो कांग्रेस पीछे क्यों

जिला इंचार्ज बनाए गए मध्य प्रदेश के संजय बैंस तीन-तीन दिन करेंगे सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा

कैथल, 23 नवंबर (हि.स.)। बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री, कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी व ऑब्जर्वर मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं की बैठक ली। उन्होंने हाई कमान की ओर से कैथल के इंचार्ज बनाए गए संजय बैंस का सभी से परिचय भी करवाया।

मथुरा दास जोशी ने कहा कि पार्टी की ओर से जो भी लोकसभा का उम्मीदवार तय किया जाएगा। उसको जिताकर भेजना है। हरियाणा में कांग्रेस काफी मजबूत है केंद्र में कांग्रेस का शासन लाने के लिए लोकसभा के उम्मीदवार का जीतना भी जरूरी है। कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर लोगों को साथ जोड़ें। कांग्रेस नेता सुधीर मेहता ने कहा कि कई बार पहले भी ऑब्जर्वर आ चुके हैं, लेकिन जिला स्तर पर अभी तक संगठन नहीं बनाया गया है। लोकसभा के चुनाव से पहले संगठन को मजबूत किया जाना बहुत जरूरी है। जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति सबसे पहले की जानी चाहिए। तभी जिला स्तर पर संगठन को मजबूती मिल पाएगी। सुधीर मेहता ने कहा कि आप जैसी नई पार्टी हरियाणा में 11 हजार पदाधिकारी बन सकती है तो कांग्रेस क्यों नहीं।

जिला इंचार्ज हर हल्के में गुजारेंगे तीन दिन

सुदीप सुरजेवाला ने बताया कि जिला इंचार्ज संजय बैंस कैथल जिला के हर हल्के में तीन-तीन दिन गुजरेंगे। सबसे पहले वे गुरुवार को पुंडरी हल्का में जाएंगे। प्रत्येक हल्का में जाकर वह 50-50 लोगों के साथ बैठक करेंगे और उनके साथ पार्टी को मजबूत करने बारे चर्चा करेंगे। पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए वे कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा हल्के से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के साथ भी वे चर्चा करेंगे। उनके दौरे से हल्के में संगठन को और पार्टी को मजबूती मिलेगी। बैठक में गुहला के पूर्व विधायक दिल्लू राम बाजीगर, कंवरपाल करोड़ा, सुरेश रोड़, भूप सिंह सैनी, नरेश बत्रा, बलदेव सिंह बल्ली, क्योड़क के पूर्व सरपंच मोहनलाल, सोनू सेठ, रोशन पाडला व रामकुमार बंसल शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story