केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गोद लिया नौल्था,शुरू हुए विकास कार्य

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गोद लिया नौल्था,शुरू हुए विकास कार्य


पानीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा गोद लिए गए पानीपत के गांव नौल्था में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं और प्रशासन ने इसे शहरों की तर्ज पर विकसित करने का फैसला किया है। अब गोद लेने के बाद गांव में ई-लाइब्रेरी, श्मशान घाट और चौपालों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। गांव के सरपंच बलराज सिंह जागलान ने सरपंच बनने के बाद हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पवार के सहयोग से गांव को सुंदर बनाने के कार्य को तेज गति प्रदान की है। जागलान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा गांव गोद लेने के बाद से गांव के विकास कार्यों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि गांव में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गई हैं। इनमें एक ई-लाइब्रेरी की स्थापना, श्मशान घाट का नवीनीकरण और गांव की सात चौपालों का जीर्णोद्धार तथा गांव में विशेष तौर पर आधुनिक स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जा रही हैं।

पंचायत एवं विकास मंत्री के सहयोग से गांव की चारों ओर की सड़क और सभी तालाबों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पानी का संरक्षण करना और पशुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। वर्ष 2026 तक गांव में सीवरेज सिस्टम भी स्थापित करने की योजना है, जिससे स्वच्छता संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। सरपंच ने बताया कि कैबिनेट मंत्री के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story