कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने ‘बियॉन्ड बॉर्डर्स’ पुस्तक का विमोचन किया
नारनाैल, 17 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने बुधवार को ल्यूमिनस इंटरनेशनल पब्लिशर हंटिंगटन (कनाडा) द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘बियॉन्ड बॉर्डर्सः द जर्नी ऑफ क्रॉस-रीजन ब्राइड्स इन रूरल हरियाणा’ का विमोचन किया। यह पुस्तक हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व छात्र व यूआईएलएस, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व सहायक आचार्य डॉ आशीष कुमार तथा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की सह आचार्य डॉ. रीमा गिल द्वारा सह-लेखित है।
लेखकों को बधाई देते हुए प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह पुस्तक समयानुकूल और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो ग्रामीण हरियाणा में बदलते विवाह प्रतिरूपों, लैंगिक संबंधों तथा सांस्कृतिक एकीकरण की प्रक्रियाओं पर महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करती है।
विश्वविद्यालय कुलपति को पुस्तक की प्रथम प्रति भेंट करते हुए लेखकों ने बताया कि यह पुस्तक विषम लिंगानुपात, पितृसत्ता और संरचनात्मक असमानताओं से आकार लेने वाली अंतर-क्षेत्रीय शादियों की बढ़ती प्रवृत्ति का विश्लेषण करती है। समृद्ध नृवंशशास्त्रीय क्षेत्रकार्य पर आधारित यह पुस्तक पश्चिम बंगाल, बिहार और असम जैसे राज्यों से आई महिलाओं के जीवन अनुभवों को प्रस्तुत करती है, जिसमें सांस्कृतिक अनुकूलन, पहचान, रिश्तेदारी और जिजीविषा जैसे विषयों को उजागर किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक अमेज़न, फ्लिपकार्ट एवं रेडशाइन पब्लिकेशंस पर उपलब्ध है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो पवन कुमार शर्मा, विश्वविद्यालय में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान पीठ की अधिष्ठाता प्रो (डॉ) पायल चंदेल, प्रो नंद किशोर आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

