कुरुक्षेत्र में पत्नी की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 05 जनवरी (हि.स.)। कुरुक्षेत्र जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करके खुद भी आत्महत्या कर ली। आरोपित ने पहले बेल्ट से पत्नी को गला घोंटकर मारा और फिर गांव के तालाब में कूद गया। सोमवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना की प्रारंभिक जांच में कई कारण सामने आए हैं।

थाना प्रभारी जगदीश टामक के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। इसके बाद महिला के शव को कब्जे में लिया गया और तालाब से युवक के शव को निकाला गया। मृतक दंपती की पहचान रणदीप सिंह (35) और पत्नी निशा (32) निवासी दबखेड़ा गांव के रूप में हुई। दपंती के दो छोटे बच्चे हैं।

सरपंच प्रतिनिधि स्वर्ण सिंह ने बताया कि तड़के करीब 3 बजे सरकारी जोहड़ के ठेकेदार ने सीसीटीवी कैमरे में किसी को तालाब में कूदते देखा। उसने फौरन मामले की सूचना दी। हम तुरंत जोहड़ पर पहुंचे, जहां व्यक्ति के कपड़े और जूते पड़े मिले। इसके बाद गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया व पुलिस को सूचित किया गया। सरपंच प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को रणदीप उनके पास आया था और कहने लगा कि मुझे मेरी पत्नी से तलाक चाहिए। इसके बाद रणदीप थाने में भी गया था। कल इसको वहां कोई नहीं मिला तो वापस आ गया। आज तड़के कॉल आई कि रणदीप ने तालाब में छलांग लगा दी। बच्चों ने भी बताया कि उनकी आपस में कोई लड़ाई नहीं हुई। रणदीप पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसकी पत्नी के मोबाइल पर बार-बार कॉल और मैसेज आते थे। शायद इसलिए उसने यह कदम उठाया होगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में विदेशी नंबर से कॉल के बाद पैसे ट्रांसफर की बात सामने आई है। पता किया जा रहा है कि यह क्या मामला है। हालांकि जांच के बाद साफ होगा हत्या और आत्महत्या का कारण क्या है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story