कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने से लेकर संविधान निर्माण तक निभाई अहम भूमिका: रमेश मलिक
पानीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को संविधान चौक स्थित कांग्रेस भवन मेंं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण जिला अध्यक्ष रमेश मलिक व शहरी जिला अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह ने की। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी का ध्वज कांग्रेस भवन पर फहराया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की गौरवशाली परंपरा, स्वतंत्रता संग्राम में पार्टी की ऐतिहासिक भूमिका तथा संविधान व लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प दोहराया गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाने से लेकर संविधान निर्माण तक ऐतिहासिक भूमिका निभाई है और कांग्रेस आज भी गरीब, किसान, मजदूर व वंचित वर्ग की आवाज बनकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है। कार्यक्रम में पार्टी संगठन को मजबूत करने, जनहित के मुद्दों और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण से पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू, पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, वरिष्ठ नेता वरिंदर बुल्ले शाह, शहरी जिला अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह, कांग्रेस नेता सतपाल रोड, खुशी राम जागलान, शशि लूथरा, ओमवीर पंवार, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

