एमडीयू में डिस्टेंस कोर्स बंद करना शिक्षा विरोधी फैसला : नरेंद्र सिंह

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 04 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आनलाइन एवं ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कोर्सों को यूजीसी द्वारा बंद किए जाने के फैसले की निंदा करते हुए इसे शिक्षा विरोधी करार दिया। साथ ही, उन्होंने इसे भाजपा सरकार की शिक्षा विरोधी और छात्रों के भविष्य के साथ के खिलवाड़ करने वाला बताया। राव ने कहा कि विश्वविद्यालय की नैक मान्यता 27 मार्च 2024 को ही समाप्त हो चुकी थी, इसके बावजूद एमडीयू प्रशासन ने छात्रों से 2025–26 सत्र के लिए प्रवेश शुल्क वसूलने हेतु झूठी और भ्रामक जानकारी प्रस्तुत की। इस कुप्रबंधन के कारण 6,500 से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य गहरी अनिश्चितता में धकेल दिया गया है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की मान्यता समाप्त हो चुकी है, लेकिन आज तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्शायी जा रही है, जो नियमों का गंभीर उल्लंघन है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने 17 नवंबर को एमडीयू प्रशासन को कड़ी चेतावनी जारी की, परंतु कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 18 नवंबर को सभी ऑनलाइन एवं ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कोर्स तुरंत बंद करने का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तत्काल प्रभावित सभी छात्रों की पूरी फीस तुरंत वापस की जाए। इस घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार कुलपति एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ फौजदारी मुकदमा दर्ज किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story