अंबाला जिले में जर्जर हुई सरकारी स्कूलों की इमारत

WhatsApp Channel Join Now

-रेवाड़ी स्कूल को मिला बजट-फतेहाबाद में सेंट्रल स्कूल के लिए तलाश रहे जमीन

चंडीगढ़, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुलाना विधायक पूजा चौधरी ने अंबाला जिले के स्कूलों में सुविधाओं व भवनों की जर्जर हालत का मुद्दा उठाया। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने विस्तार से जिले के सभी स्कूलों की सुविधाओं का जवाब दिया। साथ ही, उन्होंने शुक्रवार को सुबह 9 बजे पूजा चौधरी को चर्चा के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ताकि कमियों को तुरंत दूर करने का समाधान भी निकाला जा सके।

पूजा चौधरी ने बताया कि जिले के कुल 762 स्कूलों में से 257 में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियां मिली हैं। 52 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में 105 कमरों की कमी है। 11 स्कूलों में लाइब्रेरी नहीं है। कंप्यूटर लैब की कमी है। यहां तक की पीने का पानी और शौचालय तक का प्रबंध कई स्कूलों में नहीं है। पिछले दिनों राज्यपाल ने भी स्कूल का दौरा किया तो कमियां मिली और उन्होंने अपने कोटे से शौचालय निर्माण व पेयजल का प्रबंध करने का बजट मंजूर किया।

भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि काकोरिया के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 5 लैब, 6 अतिरिक्त कमरों के निर्माण, 3 कमरों की मरम्मत तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने के लिए 78 लाख 12 हजार रुपये मंजूर किए जा चुके हैं। इसी तरह रेवाड़ी के ततारपुर के स्कूल के लिए 3 करोड़ 17 लाख रुपये जारी किए थे। ठेकेदार ने 40 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद कार्य रोक दिया। 8 नवंबर, 2024 को अंतिम नोटिस जारी करने के बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। ढांडा ने कहा कि चल रहे लागत मूल्यांकन के बाद जनवरी-2026 में नये सिरे से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि बडोपल गांव का केंद्रीय विद्यालय 2016 से ही निजी भवन में चल रहा है। उन्होंने स्कूल के खुद के भवन निर्माण का मुद्दा उठाया। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने दौलतपुरिया के आरोपों को खारित करते हुए बताया कि यह स्कूल चिंदड मोड़, बडोपल की प्राथमिक पाठशाला में चल रहा है। केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग निर्माण के लिए भूमि चयन प्रक्रिया चल रही है। जमीन मिलते ही सरकार भवन का निर्माण कराएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story