अंबाला छावनी अस्पताल में एस्केलेटर उदघाटन के बाद मची भगदड़, एसडीएम समेत नाै घायल
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अंबाला छावनी के अस्पताल में एक एस्केलेटर युक्त फुटओवरब्रिज के सोमवार को उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में अंबाला के एसडीएम सत्येंद्र सिंह और उनके गनमैन विजेंद्र कुमार समेत नौ लोग घायल हुए हैं। इन सभी को अंबाला छावनी में ही उपचार दिया गया।
साेमवार सुबह हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने एस्केलेटरयुक्त एक फुटओवरब्रिज का उदघाटन किया था। रिबन काटने के बाद अनिल विज ब्रिज का निरीक्षण कर रहे थे। उनके साथ अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य लोग थे। अनिल विज एस्केलेटर से नीचे उतरने लगे। उनके पीछे सुरक्षा में तैनात कमांडो, अधिकारी और अन्य लोग थे। एस्केलेटर से नीचे उतरते समय लोग एक-दूसरे को पीछे छोड़कर चलते एस्केलेटर से भागते हुए नीचे जाने लगे। लोगों को आगे निकलने का रास्ता नहीं मिला। एस्केलेटर के नीचे कुछ अन्य लोग भी खड़े थे। विज उतरकर सीढिय़ों के आगे चलने लगे। एस्केलेटर की सीढिय़ां नीचे चलती गईं। भीड़ को आगे निकलने का रास्ता नहीं मिला और लोग नीचे गिरकर एक दूसरे के पैरों पर गिर गए। धक्कामुक्की होते ही सुरक्षा टीम ने मंत्री अनिल विज को साइड कर लिया। इस दाैरान एसडीएम सत्येंद्र सिंह और उनके गनमैन भी वहीं गिर गए। इनके अलावा, रमन अग्रवाल, राकेश राम, सुनील अग्रवाल, सतप्रकाश, जितो देवी, महेश गुप्ता और पंकज भी गिरकर घायल हो गए। इन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी चोटिलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।