फतेहाबाद: वायदों का लॉलीपॉप नहीं, पहली कलम से हो जन उम्मीदें पूरी करने का संकल्प

फतेहाबाद: वायदों का लॉलीपॉप नहीं, पहली कलम से हो जन उम्मीदें पूरी करने का संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: वायदों का लॉलीपॉप नहीं, पहली कलम से हो जन उम्मीदें पूरी करने का संकल्प


जिन्दगी संस्था ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा, इनेलो प्रत्याशी संदीप वाल्मीकि को सौंपा जनबल का उम्मीद पत्र

फतेहाबाद, 9 मई (हि.स.)। सामाजिक संस्था जिन्दगी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के लोकसभा उम्मीदवारों को जिला फतेहाबाद के विकास से जुड़ी अहम मांगों से रूबरू करवाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सभी दलों के उम्मीदवारों को संस्था जनबल का उम्मीद पत्र सौंपेगी, जिसमें जिला के विकास से जुड़ी अहम मांगे शामिल की गई है। इस कड़ी में संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने वीरवार को सिरसा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा को जनता का उम्मीद पत्र सौंपा।

कुमारी सैलजा ने संस्था पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी मांगे क्षेत्र के विकास का मुख्य केंद्र बिंदु है। जनता ने उन्हें सांसद बनाया तो वह इन मांगों को प्राथमिकताओं में शामिल करके इन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी के अलावा संस्था पदाधिकारियों में अमरजीत मालवान, अनिल कंबोज, विकास गावड़ी, पवन जागलान, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। संस्था ने फतेहाबाद में इनेलो प्रत्याशी संदीप वाल्मीकि को भी जनबल का उम्मीद पत्र सौंपा। संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने बताया कि जनबल का यह उम्मीद पत्र भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर, जजपा के रमेश खटक सहित सभी दलों के प्रत्याशियों को यह उम्मीद पत्र सौंपा जाएगा। साथ ही विश्वास लिया जाएगा कि उम्मीदवार इस बार वायदों का लॉलीपॉप नहीं, बल्की पहली कलम से इन मांगों को लागू करने का संकल्प लेंगे।

जनबल के उम्मीद पत्र में शामिल हैं ये प्रमुख मांगे

जिला मुख्यालय पर केंद्रीय स्तर का एक इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के तहत जिला मुख्यालय में एक विश्वविद्यालय बनाया जाए। फतेहाबाद में अंतराष्ट्रीय स्तर का हॉकी खेल स्टेडियम या शाहाबाद की तर्ज पर श्रेष्ठ सुविधाओं से लैस हॉकी ट्रेनिंग व कोचिंग सेंटर बनाया जाए। फतेहाबाद जिला मुख्यालय रेलवे से जोडऩे की मांग जल्द पूरी होती नहीं दिखाई देती। इसके विकल्प के रूप में सबसे नजदीक स्थित भट्टू रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाए। जिला फतेहाबाद में हार्ट रोगियों के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर एडवांस कार्डिएक सेंटर, राष्ट्रीय स्तर का एक कैंसर अस्पताल व दिमागी चोट, रोगों के उपचार हेतु ट्रामा सेंटर खोला जाए। जिला फतेहाबाद मुख्यालय पर केंद्रीय स्तर की कोई बड़ी इंडस्ट्री या लॉजेस्टिक हब स्थापित की जाए ताकि जिला फतेहाबाद में भी रोजगार की नई संभावनाएं जगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story