सिरसा: युवाओं को नशा व साईबर तथा महिला विरुद अपराध के बारे में किया जागरुक
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत डीएसपी कालांवाली पहुँचे गाँव केवल
सिरसा, 13 जुलाई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली ने गांव केवल मे जाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया। आह्वान किया कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आप अपनी अग्रणी भूमिका निभाए।
इस अवसर पर राजीव कुमार ने कहा कि नशा स्वस्थ समाज के लिए एक कलंक है। इस कलंक को पूरी तरह से समाज से मिटाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होने कहा कि जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, वह परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, वह परिवार पूरी तरह से आर्थिक व शारीरिक रूप से बर्बाद हो जाता है, और कई पीढ़ियों तक संभल भी नहीं पाता। और कहा कि अपने परिवार में बच्चों पर पैनी नजर बनाए रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे अपने मां-बाप के सपनों को साकार कर सकें।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्रीमित दीप्ति गर्ग के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि जिला पुलिस जहां नशा तस्करों की खोज खबर लेकर उनकी लगातार धरपकड़ कर रही है, वहीं आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करा कर उन्हें लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
डीएसपी ने युवाओं आह्वान किया कि कहा कि नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी तभी हम इस अभियान में पूर्ण रूप से कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक होकर पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।