सिरसा: युवा समाज व राष्ट्र निर्माण में लगाएं अपनी ऊर्जा : डा. कमल गुप्ता
सिरसा, 12 अगस्त (हि.स.)। हमारी आजादी के 77 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और हम आगामी 15 अगस्त को 78वीं वर्षगांठ मनाएंगे। यह आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली। गुलामी काल के दौरान मुगलों, अंग्रेजों ने देश को लूटा, लेकिन हमारे देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन की शहादत देकर गुलामी की जंजीरों को तोड़ा। यह बात हरियाणा के स्वास्थ्य, आयुष एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सोमवार को कही। वह स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान डा. कमल गुप्ता ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय प्रतिज्ञा भी दिलवाई तथा विद्यालय को दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। डा. गुप्ता ने कहा कि आज हमारा देश पूरे विश्व में बलशाली होकर उभर रहा है और देश उन्नति के शिखर पर है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा ऊर्जा का भंडार होते हैं। युवाओं को समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। शान से लहराते तिरंगे को देखकर हमारा रोम-रोम देशभक्ति की भावना से भर जाता है। उन्होंने कहा कि नागरिक न केवल अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी तिरंगा फहराने के लिए जागरूक करें। सभी मकानों के साथ-साथ दुकानों, प्रतिष्ठानों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएसपी सुभाष चंद्र, भाजपा के जिला अध्यक्ष शीशपाल, पूर्व चेयरपर्सन रेणू शर्मा,वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, अमन चोपड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बुटा सिंह, विजय सचदेवा, प्रिंसिपल मदन मलिक, चिमन भारती सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।