मुरथल ढाबे पर खाना खाने आए युवकों पर चाकुओं से हमला

WhatsApp Channel Join Now
मुरथल ढाबे पर खाना खाने आए युवकों पर चाकुओं से हमला


सोनीपत, 5 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

में मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे पर मंगलवार की देर रात खाना खाने आए युवकों पर चाकुओं

से हमला कर दिया गया। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची

तो हमलावर आरोपी भाग गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल

रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

घटना

मंगलवार रात की है। सोनीपत के पिनाना गांव निवासी सागर अपने दोस्तों कपिल,

रितेश, अंकित और सोनू के साथ ढाबे पर खाना खाने आए थे। वे एक शादी समारोह से लौट रहे

थे। सागर और रितेश अपने दोस्तों के साथ खाना ऑर्डर करने के बाद ढाबे के सामने फोटो

खींच रहे थे। उसके बाद जब वे वाशरूम गए तो वहां पहले से ही 5-6 युवक मौजूद थे और गलती

से टकरा गए तो कुछ कहासुनी हो गई।

ढाबे

से बाहर आए दो युवक बहस करने लगे अन्य युवक भी आ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू

हो गई। इसमें सागर उर्फ ​​हैप्पी और कपिल पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। सागर के कमर,

चेहरे और हाथ पर चोटें आईं, जबकि कपिल के सीने, कंधे और पैर पर चाकू से गंभीर चोटें

आईं। कपिल और सागर को उपचार के लिए बीपीएस खानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां

से कपिल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। मुरथल

थाना हेड कांस्टेबल जोगिंदर व ईएससी अशोक की टीम अस्पताल पहुंची। घायलों के बयान पर

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुरथल थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान के

लिए ढाबे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story